विधि विभाग व कंडेल महाविद्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए धनेन्द्र ने जताया मुख्यमंत्री व रामू रोहरा का आभार
विगत वर्षों से बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के विधि विभाग अपनी स्वतंत्र भवन निर्माण की मांग रख रहा था लेकिन मांग पूरी न होने से विद्यार्थियों में निराशा की स्थिति थी भवन न होने से विद्यार्थियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिस भवन में विधि विभाग की कक्षाएं संचालित होती है उस भवन में भीषण गर्मी है जिससे विद्यार्थियों को स्वस्थ संबंधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है आए दिन विद्यार्थी अपनी स्वस्थ को लेकर चिंतित रहते थे जिसके चलते विधि विभाग के छात्र व भाजपा युवा नेता धनेंद्र कुमार ने विधि विभाग के विद्यार्थियों के साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा जी से विधि विभाग से जुड़ी समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया जिस समस्या को तत्काल संज्ञान में लेते हुए व महत्वपूर्ण आवश्यकता समझते हुए इसकी मांग माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी से की और धमतरी प्रवास के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी 60 लाख रुपए की राशि विधि विभाग के नवीन भवन हेतु स्वीकृती प्रदान की व वर्षों से शासकीय नवीन महाविद्यालय कंडेल जो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंडेल में संचालित होती है जहां पढ़ने व बैठने में विद्यार्थियों को समस्या है लगातार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व जनभागीदारी समिति के सदस्य इसकी मांग भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा जी से कर रहे थे जिसकी मांग को माननीय रोहरा जी ने प्रमुखता से मुख्यमत्री श्री विष्णुदेव साय जी के समक्ष रखा जिसको महत्वपूर्ण आवश्यकता जानकर मुख्यमंत्री जी ने 5 करोड़ की राशि नवीन भवन हेतु स्वीकृती प्रदान की जिसके लिए जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रामाधार साहू युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष व जनभागीदारी समिति के सदस्य धनेन्द्र साहू, गिरीश साहू, लोमेश निर्मलकर, गिरधर सार्वा, ओमकार नेताम सहित महाविद्यालय के प्राचार्य ने रोहरा जी का आभार व्यक्त किया है धनेन्द्र साहू ने कहा जब तक प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा जी है धमतरी कभी विकास की गति से पीछे हटने वाला नही है धमतरी क्षेत्र की हर जरूरी मांग पूर्ण करने वो सदैव कटिबद्ध है