थाने के पास मुख्य डाकघर में सेंधमारी कर की गई 6.68 लाख की चोरी
गैस कटर से काटी गई तिजोरी, वारदात के पहले ढका गया सीसीटीवी कैमरा
डाकघर के पीछे लोकसेवा केन्द्र में भी हुई सेंधमारी, डाग स्कायड व फॉरेंसिक टीम की ली जा रही मद्द
धमतरी। आज सुबह जब रोज की तरह कचहरी चौक व सिटी कोतवाली के पास स्थित मुख्य डाकघर में कर्मचारी कामकाज संचालित करने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। डाकघर में सेंधमारी कर चोरी कर चोर फरार हो चुके थे। तत्काल इसकी सूचना डाकघर के आलाधिकारियों व पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि डाकघर के पिछले हिस्से के दीवाल को तोड़कर चोर भीतर पहुंचे इसके पश्चात डाकघर के मुख्य तिजोरी तक पहुंचे। चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। अपने साथ गैस कटर लेकर पहुंचे चोरो ने गैस कटर की सहायता से तिजोरी के चादर को काटकर भीतर रखे लगभग 6.68 लाख रुपये ले उड़े। बताया जा रहा है कि मुख्य डाकघर के पीछे स्थित लोकसेवा केन्द्र में भी सेंधमारी की गई है। लेकिन यहां से चोरी हुई है या नही यह स्पष्ट नहीं हो पाया था। चोर काफी शातिर थे। चोरी के पहले डाकघर में लगे सीसीटीवी कैमरे को ढककर वारदात को अंजाम देते रहे। फिर फरार हो गये।
जैसे ही पुलिस को वारदात की सूचना मिली डीएसपी नेहा पवार, कोतवाली प्रभारी राजेश मरई व सायबर सेल की टीम मौके पर पहुंची और बारिकी से घटना स्थल का मुआयना किया गया। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्कायड व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मद्द ली। साथ ही अन्य सुराग भी जुटाए जा रहे है। आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे है। लोगो ंसे पूछताछ की जा रही है। सिटी कोतवाली थाने, महिला यातायात शाखा से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित मुख्य डाकघर में चोरी पुलिस की नाक के नीचे चोरी के सामान है। जिससे पुलिस की नाईट पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठ रहे है।
सदर बाजार व थाने के करीब चोरी से बढ़ी सुरक्षा की चिंता
ज्ञात हो कि मुख्य डाकघर जहां वारदात हुआ है शहर के बीच स्थित है। डाकघर के पास थाना, नगर निगम कार्यालय, पुस्तकालय, कचहरी चौक व सदर मार्ग होने के कारण कई सोनेचांदी के प्रतिष्ठाने है। ऐसे में इतने प्राइम व भीड़भाड़ वाले इलाके में चोरी से लोगो में अब अपने प्रतिष्ठानों व सामानों की चिंता बढ़ गई है। बता दे कि डाकघर के आसपास दिन व रात मेंं भी लोगों की आवाजाही रहती है। बाउजूद इस प्रकार सेंधमारी कर चोरी से स्पष्ट है कि अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद है।