भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के प्रयासों से क्षेत्रवासियों को मिली बीसीएस महाविद्यालय में विधि संकाय व कंडेल महाविद्यालय के लिए भवन व धमतरी में नालंदा परिसर की सौगात
क्षेत्रवासियों ने जताया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व रामू रोहरा के प्रति आभार,श्री रोहरा ने किया मुख्यमंत्री सहित साय सरकार का धन्यवाद ज्ञापित
आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धमतरी आगमन हुआ.इस दौरान उन्होंने करोड़ो के विकास कार्यो की सौगात दी.इन सौगातो में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के प्रयासों का प्रभाव स्पष्ट नजर आया.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के घोषणाओं में कई सौगाते रही जिसमे प्रमुख रूप से धमतरी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में विधि संकाय हेतु भवन की स्वीकृति शामिल है इससे अब विधि संकाय के विद्यार्थियों को भविष्य में सुविधा मिलेगी.वंही धमतरी में नालंदा परिसर की भी स्वीकृति दी है इससे छात्र छात्राओं को बहुत लाभ होगा.लम्बे समय से नालंदा परिसर की मांग हो रही थी.इसके अतिरिक्त कंडेल महाविद्यालय के लिए भवन की स्वीकृति दी गई है.इन घोषणाओ से जनता में हर्ष की लहर है.उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू (जगदीश) रोहरा लगातार धमतरी के विकास हेतु सरकार से सौगात दिलाने जुटे हुए है इसी कड़ी में उन्हें एक और बड़ी सफलता मिली है.बता दे कि श्री रोहरा ने पूर्व में ही उक्त मांगो की स्वीकृति के सम्बन्ध में बता दिया था.वे मुख्यमंत्री सहित विभागीय मन्त्रियो के समक्ष धमतरीवासियो की मांगो को प्रमुखता से रखा था.आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उक्त सौगाते धमतरीवासियो को मिली.मुख्यमंत्री द्वारा मांगो की स्वीकृति दिए जाने पर क्षेत्रवासियो ने भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के प्रति आभार जताया है.वंही श्री रोहरा ने विकास कार्यो को स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री सहित समस्त साय सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है.