Uncategorized
भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने राजिम भक्तिन माता जयंती की दी बधाई
धमतरी। राजिम भक्तिन माता की जयंती पूरे हर्षोउल्लास के साथ पूरे राज्य में मनाई जा रही है विशेष कर साहू समाज में काफी आस्था एवं श्रद्धा के साथ उत्साह का वातावरण है पूरे क्षेत्र में सुबह से भक्ति पूजा आराधना का माहौल निर्मित हो गया उक्त आराध्य कार्य से अपने को जोड़ते हुए भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी साहू समाज सहित सभी समाजजनों को माता की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की है श्री मोटवानी ने कहा है कि राज्य के उन्नति एवं खुशहाली में साहू समाज का महत्वपूर्ण योगदान है और राज्य भी माता कर्मा के आशीर्वाद तथा साहू समाज के सार्थक योगदान के कारण निरंतर विकास की ओर आगे बढ़ रहा है।