तोला गाड़ा-गाड़ा जोहार की धुन में झूमकर ईश्वर के प्रति भक्तों ने दिखाई अपनी आस्था
आनंद पवार फैंस द्वारा आयोजित भजन संध्या में देर रात तक झूमें लोग
भजनामृत मानस परिवार कवर्धा ने दी प्रस्तुति
धमतरी। आनंद पवार फैंस द्वारा नंदी चौक,कलामंच कोष्टपारा में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कवर्धा से आई भजनामृत मानस परिवार ने अपने भजनों से समा बांध दिया,उनके भजनों ने बुजुर्ग बच्चे और जवान सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। रविवार की संध्या नंदी चौक कोष्टा पारा में यह आयोजन रखा गया,जिसमें पार्षद राजेश पांडेय, कमलेश सोनकर, दीपक सोनकर,बृजेश जगताप,अजित साहू,गिरवर साहू,रोशन पटेल,कमलेश यादव,कैलाश साहू,सोनकुवर देवांगन, ज्योति यादव,सरस्वती यादव,राजकुमारी यादव,सविता देवांगन,खुशबू देवांगन,मीरा देवांगन,प्रभा देवांगन सहित सब ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर भगवान भोलेनाथ की आरती की इसके बाद छतीसगढ़ के राजगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
भजनामृत मानस परिवार के गायक आशीष राजपूत द्वारा ? नम: शिवाय एवं शिवनाथ तेरी महिमा गाकर सबका मन मोह लिया,गायिका सृष्टि अग्रवाल ने भी ढोल बाजे रे नगाड़ा बाजे ना सहित अन्य भजनों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया,गायक फिरतु निर्मलकर अपने अनुभव और मधुर आवाज़ से भगवान राम और शिव की भक्ति की गहराई में उतार दिया,वहीं तबलावादक पप्पू टांडिया ने अपने तबलावादन से तो सबका दिल जीता ही साथ में अपने अंदाज से लोगों को गुदगुदाते के बाद एक शानदार छत्तीसगढ़ी भजन भी प्रस्तुत किया,गायक प्रदीप कौशिक ने जब अपने सुर छेड़े तो उसने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया और उनके भजन प्रभु तोला गाड़ा गाड़ा जोहार पर क्या बच्चे क्या बुजुर्ग और क्या जवान सबने मिलकर नृत्य के माध्यम से ईश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा और प्रेम का प्रदर्शन किया,कोरस कृष्ण कुमार,ढोल विजय मानिकपुरी,पेड उमेश और बेंजो में लोमस ने संगत दी और दीपक झारिया के शानदार मंच संचालन में इन ने इस कार्यक्रम को पिरोया। आनंद पवार फैंस के देवेन्द्र देवांगन ने बताया कि कोष्टा पारा का यह मंच कई धार्मिक कार्यों का साक्षी रहा है और इस भजन संध्या ने फिर एक बार हमारे वार्ड के धर्म प्रेम को उजागर कर दिया है। आनंद पवार फैंस के गौतम वाधवानी के कहा कि हमारा सदैव यह प्रयास रहा है कि धर्म नगरी धमतरी को हम सामाजिक,सांस्कृतिक,धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से आगे लेकर जाएं,यह कार्यक्रम भी हमारे उसी प्रयास का एक हिस्सा है।
भजनों की धुन में लोग देर रात तक झूमे और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा के बाद भी दर्शकों के आग्रह पर दो भजन और प्रस्तुत किए गए।इस कार्यक्रम में संतोष कुमार ने अपनी साउंड व्यवस्था से कलाकरों सहित दर्शकों का भी दिल जीत लिया।इस कार्यक्रम में ऋतुराज पवार,विक्रांत पवार,अभिषेक गोयल,देवशरण कामड़े,संकेत गुप्ता,विक्की कृदत,ज्ञानेश्वर चौहान,तुषार जैस,राजा पटेल,साकेत यादव,पिंटू निर्मलकर,उत्तम सार्वा,तरूण साहू,कृष्णा सेन,आकाश देवांगन, गौरव पटेल,तिलक देवांगन,राहुल देवांगन, भुवन पटेल,सूरज छांटा, मुरली साहू,नारद पटेल, मोनू यादव,दीपक देवांगन,योगेंद्र देवांगन,सन्नी साहू,रेखा निर्मलकर,ज्योति यादव,राजकुमारी यादव,रूपा देवांगन,गायत्री देवांगन,भारती यादव,ऋतु यादव,रुचि देवांगन,मीतू यादव, वीणा देवांगन, शिवानी छांटा,नेहा पटेल सहित समस्त वार्डवासियों ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।