दिव्यागजनों ने मिलकर 17 नवंबर को अपने मत का प्रयोग करने किया जागरूक
मतदान केंद्र में दिव्यांग मातादाताओ को मिलने वाली सुविधाओ की दी जानकारी
धमतरी /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय, वार्डो, गली, मोहल्लों, स्कूल, कालेज, हाट-बाजार सहित अन्य भीड़ वाले स्थानों पर कर जिले के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की इसी कड़ी में जिले के दिव्यांगजन भी एक कदम आगे आकर इस अभियान में अपनी सहभागिता निभा रहे है। दिव्यांग आईकॉन बसंत कुमार बिश्नोई और उनके साथियों ने घर-घर जाकर ग्रीटिंग कार्ड बनाकर मतदान के लिए लोगो को जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनो से मिलकर 17 नवंबर 2023 के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने कहा। साथ ही मतदान केंद्रों में दिव्यांग साथियों को मिलने वाली सुविधाओ की विस्तृत जानकारी दी। अभियान में घनश्याम साहू, रोहित कुमार साहू, दिव्यांग प्रेरणा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष संतोष बिश्नोई ने अपनी सहभागिता निभाई।