Uncategorized
जेल लोक अदालत में 3 प्रकरण हुए निराकृत
धमतरी/ राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत के तहत आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अनिल प्रभात मिंज की उपस्थिति में जिला जेल धमतरी में जेल लोक अदालत का अयोजन किया गया। इस मौके पर 10 प्रकरणों में से 3 प्रकरण निराकृत किए गए।इस अवसर पर सहायक जेल अधीक्षक श्री एन के डहरिया एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।