Uncategorized
अनाधिकृत रुप से लगे राजनीतिक बैनर, पोस्टर को किया गया जब्त
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए नियम पर अमल करने शनिवार को निर्वाचन अधिकारी, प्रशासन और कुरूद नगर पंचायत के सयुंक्त अमले ने शहर भर से अधिकृत और अनाधिकृत रूप से लगाएं गए इन बैनर पोस्टर झंडो को जप्त किया और शासन के नियम से वाकिफ भी कराया। विधानसभा चुनाव 2023के चुनाव में जारी किए गए नियम और कानून से कुरूद नगर की जनता को अवगत कराते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी कुरूद और सीएमओ कुरूद ने नगर के लोगों ने अपने घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और चौक चौराहों पर लगाए गए विभिन्न राजनीतिक दलों को बैनर, पोस्टरों और झंडो को जप्त किया। इस कार्यवाही में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कुसुम प्रधान नगर पंचायत सीएमओ दीपक खाड़े,राजस्व निरीक्षक गोपाल सिन्हा सहित कर्मचारी रहे।