छात्रों में अनुशासन स्वप्रेरणा व सेवा भावना का विकास राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है — कविता योगेश बाबर
देवपुर में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ कविता योगेश बाबर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ
धमतरी. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कंडेल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर महानदी के पावन तट पर स्थित ग्राम देवपुर में शुभारंभ कविता योगेश बाबर वन सभापति जिला पंचायत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलन कर एवम् झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच चेतन यह ने की अतिथि स्वागत उपरांत अपने उद्बोधन में श्रीमति बाबर ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का गठन 1969 में महात्मा गांधी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर इस उद्देश्य के साथ की गई कि उच्च शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व चेतना स्वप्रेरित अनुशासन के साथ श्रम के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न हो विद्यार्थी अपने रिक्त समय एवं अवकाश का सदुपयोग कर समाज सेवा करें तथा अपनी शिक्षा की पूर्णता तथा वास्तविक परिस्थितियों से साक्षात्कार भी कर सके जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से व्यक्ति का विकास है तथा समुदाय में भी कार्य करने और उसे समझना और समुदाय के परिपेक्ष्य में स्वयं को समझना एवं समुदाय की समस्याओं एवं आवश्यकताओं की पह्चान कर उनका समाधान करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित कर उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से आह्वान किया कि वे इस योजना के मुख्य उद्देश्य को पूर्ण रूप से पालन कराना एवं जन समुदाय में नेतृत्व की भावना पैदा कर एकता का संदेश देना ही योजना को सफल बनाएगा।
इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य एसके साहू राहुल नेताम प्राचार्य सेजेस कंडेल नारायण साहू विधायक प्रतिनिधि आत्मा राम ध्रुव जयपाल ध्रुव डॉक्टर रामकृष्ण साहू ऋषभ चंद्राकर रितेश यादव तिलक राम साहू एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय एवं आस पास के स्कूलों के छात्र छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित थे