Uncategorized
एएसपी मधुलिका सिंह का तबादला, सुशील नायक होंगे धमतरी के एएसपी
धमतरी । 76 एएसपी का तबादला किया गया जिसमें धमतरी जिले की एएसपी का भी तबादला हो गया है। अब धमतरी एएसपी मधुलिका सिंह बिलासपुर आईजी ऑफिस में अपनी सेवा देंगी। उनके स्थान पर बालोद एएसपी सुशील कुमार नायक को धमतरी का एएसपी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि एएसपी मधुलिका सिंह का जिले में कार्यकाल बेहतर रहा है। ज्ञात हो कि जिले में पिछले 4 एएसपी महिला रहे है जिनके पश्चात अब पुलिस अधिकारी सुशील नायक को धमतरी एएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होने अपराधों के निराकरण व रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त सामुदायिक पुलिसिंग को गति देने उनकी बड़ी भूमिका रही। लोगो में जागरुकता लाने स्कूलो में जागरुकता कार्यक्रम, चिटफंड व सायबर फ्राड से बचने उनके मार्गदर्शन में हुए।