Uncategorized
बार बार नोटिस के बाद भी टैक्स नहीं पटाने वालों पर निगम द्वारा की गई कार्यवाही

बार बार नोटिस देने के बाद भी मकान टैक्स,जलकर,नहीं पटाने वालों पर कार्यवाही किया जा रहा है। जिसके तहत रिसाई पारा पूर्व वार्ड में संपत्ति कर, समेकित कर,जलकर के बड़े बकायादारों पर कार्यवाही शुरू किया गया,जिसके तहत 4 नल कनेक्शन विच्छेद कार्यवाही किया गया,एवंमौके पर लोगो ने 13500 रुपए जमा किए।इस कार्रवाई में दल क्रमांक 3 के दल प्रभारी मोहम्मद शेर खान ,सहयोगी चैतन्य सिंह चंदेल ,पंचराम , खिलावन रजक, कन्हैया, सनी वाल्मीकि ,शामिल रहे।