नीशू के प्रयास से मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 25 लाख स्वीकृत, ग्रामीणों ने माना आभार
धमतरी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर को एक और महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिली है। जिले के विभिन्न मंदिरों के जीर्णोध्दार व मरम्मत के लिए राज्य शासन द्वारा 25 लाख रुपये स्वीकृत की गई है। बहुत जल्द ही यह कार्य प्रारंभ हो जायेगा ग्रामीणों ने इसके लिए नीशू चंद्राकर का आभार व्यक्त किया है। नीशू चंद्राकर ने मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की उन्हें आवेदन सौंपते हुए ग्रामीणों की भावनाओं से अवगत कराया। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसे गंभीरता से लिया । उनके निर्देश पर राज्य शासन के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा धमतरी जिला अंतर्गत विभिन्न मंदिरों के जीर्णोध्दार व मरम्मत के लिए 25 लाख रुपये आबंटित करने की स्वीकृति सशर्त प्रदान की गई है। जो कार्य स्वीकृत हुए हैं उनमें ग्राम सिवनी खुर्द में तालाब पार स्थित शीतला मंदिर के जीर्णोध्दार एवं मरम्मत के लिए 5 लाख, ग्राम संबलपुर में वार्ड क्रमांक 4 शीतला मंदिर के जीर्णोधार के लिए 5 लाख, ग्राम छाती में वार्ड क्र. 11 में शीतला मंदिर जीर्णोध्दार के लिए 5 लाख, ग्राम पुरी में वार्ड क्र.16 में शीतला मंदिर के जीर्णोध्दार के लिए 5 लाख , ग्राम भोथली में शिव मंदिर के जीर्णोध्दार एवं मरम्मत के लिए 5 लाख कुल 25 लाख के कार्य शामिल है। इन कार्यों के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई है जिनमें मंदिर निजी नहीं बल्कि सार्वजनिक होना चाहिये। अनुदान का उपयोग उसी उद्देश्य पर होना चाहिये जिसके लिए उसे स्वीकृत किया गया है। मंदिरों के जीर्णोधार व मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत होने पर ग्रामीणों में हर्ष है और उन्होंने जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर व मंत्री ताम्रध्वज् साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है ।