अछोटा और परेवाडीह में आदिवासी समाज के भवन में आहता व कीचन शेड निर्माण का जिपं उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकार ने किया भूमिपूजन
धमतरी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर धमतरी विधानसभा के ग्राम पंचायत अछोटा एवं परेवाडीह में आदिवासी सामुदायिक भवन में आहता निर्माण एवं कीचन शेड का उपस्थित अतिथियों के साथ भूमिपूजन किया। नीशु चन्द्राकर ने कहा कि आपके विश्वास को ऐसे ही बनाए रखना क्योंकि यही मेरी पूंजी है आपके क्षेत्र के लिए मैने जो कुछ किया हूं यही मेरी उपलब्धि है आने वाले समय में भी आपके प्रेम और विश्वास के बदौलत अछोटा ग्राम एवं आदिवासी समाज सहित सर्व समाज के विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच अरुण देवांगन ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में सरिता यादव सदस्य जनपद पंचायत धमतरी जीवराखन देवांगन अध्यक्ष जोन कांग्रेस कमेटी आछोटा, भोलाराम देवांगन अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, अमरूराम ध्रुव अध्यक्ष आदिवासी समाज आछोटा, हरिराम ध्रुव, विजेन्द्र रामटेके उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस कमेटी धमतरी , आशीष बंगानी उपाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस धमतरी, पंडित श्रीकांत तिवारी युवा नेता,वरिष्ठ पदाधिकारी व आदिवासी समाज उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत परेवाडीह के कार्यक्रम में अध्यक्षता सोमप्रकाश चन्द्राकर उपाध्याय जनपद पंचायत धमतरी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू, टेकराम साहू ग्राम पंचायत सचिव टीलेश्वरी साहू ग्राम पंचायत, रघुवीर रामटेके सेक्टर अध्यक्ष देमार, आशीष बंगानी उपाध्यछ जिला युवा कांग्रेस, लक्की जैन पूर्व अध्यक्ष पी.जी.कालेज धमतरी,ललित यादव युवा नेता, पवन साहू युवा नेता,उपस्थित रहे।