सफेद हाथी साबित हो रहा है इलेक्ट्रिक शवदाह गृह
धमतरी। निगम नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा व पार्षद विजय मोटवानी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण में मृत्यु दर को देखते हुए अदा संस्कार किए जाने हेतु इलेक्ट्रिक शवदाहगृह बनाने का टेंडर किया गया था जिसमें इस कार्य हेतु 47 लाख की स्वीकृति करते हुए अल्पकालीन निविदा की प्रक्रिया अपनाई गई थी लेकिन इसमें भी नियमों को दरकिनार करते हुए 27/ 07 /2021 को निविदा समिति ने 47 लाख रुपए के होने वाले निविदा को संबंधित फार्म मधुर रेडियोज जांजगीर को कार्यादेश क्रमांक 100451 दिनांक 21/01/2022 ,51लाख 76 हजार 777 रूपये मे प्रचलित दर से कुछ अधिक बताते हुए 3 वर्ष तक उसका संचालन संधारण करने की शर्त के साथ दे दिया गया।
लेकिन उक्त कार्य को संबद्ध संसद द्वारा टेंडर की शर्तों के अनुसार मानक मापदंड पर ना पाए जाने हेतु प्रथम दृष्टि या विरोधाभास घोषित किया गया जिसकी जिसकी जांच तत्कालीन कार्यपालन अभियंता नगर पालिका निगम द्वारा किए जाने के पश्चात दिए गए रिपोर्ट 1/11 /2022 में प्रमुख रूप से पाया गया कि जो ड्राइंग डिजाइन टेंडर में दिया गया था उसके अनुकूल नहीं है साथ ही जो संयंत्र लगाया गया है उसका मोनो /लोगों एवं आई.एस.आई. मार्का का भी ना लगे होने के कारण यह संयंत्र नियामकता लगाया जाना प्रतीत नहीं होता है।