स्कूटी से टकाकर बाइक सवार युवक आया ट्रक के पिछले पहिए में, मौके पर मौत
आज सुबह पीडी नाला के पास हुआ दर्दनाक हादसा, एक की मौत, दूसरा गंभीर
धमतरी। आज सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप सेे घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार बालोज जिला के ग्राम ओझागहन निवासी दुष्यंत ठाकुर, मनीष साहू व एक अन्य युवक धमतरी के नंदा हास्पिटल में भर्ती मरीज के पास खाना छोडऩे आए थे। जिसके पश्चात कुछ देर में लौट रहे है कहकर अस्पताल से निकले इसी दौरान जब तीनो युवक बाइक में सवार होकर घड़ी चौक से रत्नाबांधा चौक की ओर जा रहे तभी पीडी नाला के सामने सुबह लगभग सवा 10 बजे ट्रक की चपेट में आ गए। दुर्घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिससे स्पष्ट हुआ कि बाइक सवार युवक स्कूटी व ट्रक को ओव्हरटेक करने के चक्कर में स्कूटी से टकरा कर ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में आ गए।
एक युवक दुष्यंत ठाकुर ट्रक के पहिए में आकर कुचला गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक मनीष साहू को चोटे आई है। जबकि तीसरा युवक सामान्य है। दुर्घटना के पश्चात सूचना पर सिटी कोतवाली व यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के क्षतविक्षत शव को पोस्टमार्टम हेतु एवं घायल को जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा।
पीडी नाले की गलत डिजाइन बना हादसे का कारण
दुर्घटना के बाद सीसीटीवी फूटेज से स्पष्ट हुआ कि पीडी नाला की बनावट के कारण दुर्घटना हुई पीडी नाला मुख्य मार्ग में स्थित है, नाला के आगे बने होने के कारण उस स्थान पर रोड सकरा हो जाता है जिससे वहां पर वाहनों को टर्न होकर गुजरना पड़ता है जिससे पीछे आ रही वाहन से टकराने का खतरा रहता है। इस हादसे में भी यही हुआ इस संबंध यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा ने कहा कि पीडी नाला सड़क के भीतर तक बना हुआ है जिसके कारण उस स्थान पर रोड क्लोज हो जाता है। ऐसे में दुर्घटना की आंशका बढ़ जाती है। पूर्व में इस संबंध में संबधित विभाग को पत्र लिखा गया था जल्द ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके का मुआयना कराकर स्थिति सुधारने का प्रयास किया जायेगा।