शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल हुई भाजपा महासमुंद लोस रूप कुमारी चौधरी
धमतरी: प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम के तहत आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र से आए विभिन्न ग्राम के बहनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम को सुने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सांसद प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी की उपस्थिति हुई जो महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए सम्मान पर सविस्तार अपनी बात रखी आज से दो दशक पहले महिलाओं की स्थिति और वर्तमान में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अनेक योजना के माध्यम से महिलाओं को अपने पैर में खड़ा करके स्वाभिमान के साथ में जीते हुए आज हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर जो हिस्सा ले रही है उनकी सफलता पर चर्चा हुई ।उपस्थित सभी महिलाओं ने रूप कुमारी चौधरी जी का जोरदार स्वागत अभिनंदन किये। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे गंगरेल मंडल के अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहे कि अब महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है पीछे हटने की जरूरत नहीं है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी अधिकार महिलाओं के नाम पर हो रहा है चाहे घर का अधिकार हो या सिलेंडर का अधिकार हो राशन कार्ड के अधिकार हो ऐसे तमाम सुविधाएं महिलाओं के नाम पर है और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कई गतिविधियों का संचालन करके महिलाओं के आत्म सम्मान की रक्षा की जा रही है ।कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि पूर्व विधायक रंजना साहू ने भी संबोधित करते हुए कहे की आज महिला वर्ग किसी भी मायने में पुरुष वर्ग से कम नहीं है चाहे व्यापार के क्षेत्र में हो या देश सेवा की क्षेत्र में हो या समाज सेवा की क्षेत्र में हो सभी क्षेत्रों में बहने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर के सफल होकर के महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। कार्यक्रम में श्याम साहू ,मोनिका देवांगन ,सुशीला तिवारी, खिलेश्वरी किरण ,अनीता यादव ,राजू चंद्राकर,नरेश यादव, उमेंद्र सिन्हा, नरेश साहू, भाजपा नेता दयाराम साहू, पिंकू जागेंद्र साहू आदि उपस्थित थे