विशेष बच्चों के बीच अनोखे तरीके से बहू ने सास और बेटियों ने मां का मनाया 86 वां जन्मदिन
धमतरी के समाजसेवी श्रीमती शशि योगेश गोलछा ने अपनी सासू मां श्रीमती कैलाश देवी गोलछा का 86वाँ जन्मदिन , मायके आई हुई,अपनी तीन ननदों के साथ मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल धमतरी के विशेष बच्चों के साथ मनाया। शशि गोलछा एवं उनकी ननंद श्रीमती उषा जैन दुर्ग, श्रीमती सरोज कोठारी राजनादगांव एवं श्रीमती सीमा संचेती मलकापुर ने घर पर अपनी मां को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया और सार्थक स्कूल पहुंचे। बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया ।उसके बाद अतिथियों ने मिलकर बच्चों से उनका परिचय पूछा और कोरस में “बच्चे मन के सच्चे” गीत गाकर बच्चों को आनंदित कर दिया। शशि गोलछा इन क्षणों में बहुत भावुक रहीं उन्होंने बताया कि, उम्र अधिक होने की वजह से मां को स्कूल लाना संभव नहीं हुआ परन्तु
उन्होंने बच्चों के लिए आशीष भेजकर उनकी सकुशलता की कामना की है।उसके बाद बच्चों ने बर्थडे सांग पर सुंदर नृत्य के माध्यम से दादीजी को जन्मदिन की बधाई दी, अतिथि, विशेष बच्चों की खुशी और प्रस्तुति देखकर हर्षित हुए और तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उनको धन्यवाद कहा।
इसके बाद सभी बच्चों को व्यवस्थित बिठाकर स्नेहपूर्वक फल एवं चॉकलेट खिलाए गए। बच्चे, अतिथियों का स्नेह पाकर बहुत उत्साहित और प्रसन्न थे।
आगंतुकों ने संस्था को 3000 रुपए सहयोग राशि और बच्चों के बैठने के लिए,आवश्यक बड़ी चटाई प्रदान की।कार्यक्रम का संचालन संस्था की सचिव श्रीमती स्नेहा राठौड़ ने किया एवं सदस्य श्रीमती कीर्ति गोयल ने अतिथियों को भावपूर्ण कार्यक्रम के प्रति धन्यवाद दिया।इस अवसर पर सार्थक की आर्ट टीचर श्रीमती गीतांजलि गुप्ता एवं डांस टीचर श्रीमती स्वीटी सोनी का सहयोग रहा।