ग्राम बकली में सांसद चुन्नीलाल साहु ने विकसित भारत अभियान का शुभारंभ कर दिलाई शपथ
सिर्री मंडल के ग्राम पंचायत बकली में विकसित भारत अभियान संकल्प यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सांसद चुन्नीलाल साहु , अध्यक्षता के रूप मे भानु चन्द्राकर नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद एवं प्रभारी भाजपा मंडल के द्वारा विभिन्न शासकीय स्टालो का निरीक्षण कर, स्कूल परिसर में पौधे रोपे गये, सांसद चुन्नीलाल साहू एवं समस्त अतिथियों ने प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी देखे और संबंधित विभागों के प्रभारियों को हितग्राहियों के निराकरण के लिए निर्देशित किये .साथ समस्तजनों को शासकीय संकल्प के लिए शपथ दिलाया, हितग्राहियों को योजनाओं के साथ सम्मानित किए.इस अवसर पर पर जनपद सदस्य लोकेश साहू , सरपंच श्रीमती यादव , पूर्व संरपच जागेश्वर साहू , मुलचंद साहू , भाजपा नेतागन रेलहा साहु, मन्नूलाल साहू , राधे साहू , सुरीत राम साहू , संध्या साहू सहित पंचगण, वरिष्ठ ग्रामीण जन, भाजपा के जुझारू कार्यकर्तागण, संबंधित सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारीगण, मातृ शक्तियाँ, युवा साथीगण एवं स्कूली छात्रगण सम्मिलित हुए.