व्यापारियों की सुगमता एवं व्यापार को बढ़ावा देने होलसेल कारीडोर है जरुरी -महेश जसूजा
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी की मांग पर मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने पर जताया आभार
धमतरी. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी के अध्यक्ष महेश जसूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी व्यापारिक संगठनों के लिए व्यापारियों की सुगमता एवं व्यापार को बढ़ावा देने हेतु होलसेल कारीडोर की मांग की पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की होलसेल कारीडोर की मांग पर मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देशित किया है इसी तर्ज पर धमतरी जिले के कलेक्टर को निर्देशित किया गया है की छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मांग पर होलसेल कारीडोर की आवश्यकता को देख ते हुए धमतरी में भी जमीन दी जाए.प्रत्येक जिलों में होलसेल कारीडोर हेतु जमीन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स को दी जाए. यदि आप सभी व्यापारी भी अपना अपना होलसेल मार्केट चाहते है तो अपने अपने अध्यक्ष और संगठन के पदाधिकारियों से मिलकर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स धमतरी को बताए की कितनी कितनी जमीन चाहिए। इसके अंतर्गत प्रत्येक संगठन का अध्यक्ष अपने अपने व्यापारियों से पूछ कर यह बताएगा कि एक एक व्यापारी को कितनी कितनी जमीन चाहिए, उदाहरण के लिए 2000 फीट या 3500 फीट । इस तरीके से टोटल मान लीजिए एक संगठन के अंतर्गत 20 दुकान आती है तो 2000 फीट 720 व्यापारी । टोटल 40000 फीट रोड नाली के लिए 12000 फीट बैंक और ट्रांसपोर्ट ऑफिस के लिए तथा कैंटीन के लिए 10000 फीट इस तरीके से टोटल 62000 फीट होगा। इसी तरह से सभी संगठन को जैसा की जूता संगठन, मनिहारी संगठन, इलेक्ट्रॉनिक्स संगठन, मेडिकल एसोसिएशन,कपड़ा एवं रेडीमेड संगठन, धमतरी जिले के जितने भी संगठन है सभी अपनी अपनी आवश्यकता छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी के पदाधिकारियों को बताएंगे। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कलेक्टर से मांग करेगी की टोटल कितनी जमीन हमे लगेगी।यह होलसेल कारीडोर व्यापारी भाइयों के व्यापार को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। यह जमीन सिर्फ धमतरी जिले के व्यापारियों को ही मिलेगी। अन्य जिले के व्यापारियों को इसकी अनुमति नहीं है।जिन भी व्यापारियों को इस मार्केट में जमीन चाहिए वो अपने अपने एडोसियेशन के अध्यक्ष के पास अपना नाम नोट कराएँगे.एसोसिएशन के अध्यक्ष को अपना मांग पत्र छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी को देना होगा.अपने अपने एसोसिएशन का मेंबर होना जरूरी है.जिस भी व्यापारी को जमीन की आवश्यकता है उन्हे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का आजीवन सदस्य होना जरूरी है। आप सभी से निवेदन है कि जल्द से जल्द यह कार्यवाही कर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स धमतरी को सूचित करे ताकि आगे की कार्यवाही की जाए
————————