सरकार की योजनाओं का लाभ लेने मोदी की गारंटी वाहन तक पहुंचने पार्षदों ने की अपील
जनता के प्रति जवाबदेही की गारंटी वाहन योजना शुरुआत है विकसित भारत,हमारा संकल्प का - नरेंद्र रोहरा
पारदर्शिता पूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन में सच्चे जन सेवक की है पहचान के पर्याय हैं प्रधानमंत्री – राजेंद्र शर्मा
धमतरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को पारदर्शी बनाने के लिए विकसित भारत मोदी की गारंटी वाहन का जनता तक पहुंचाने के लिए शहर के चार स्थलों का चिन्हांकन किया गया है जिसमें आधार कार्ड का पंजीयन, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड का पंजीयन, प्रधानमंत्री सुनिधि योजना, स्वास्थ्य चेकअप शिविर इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पेंशन योजना का भी फार्म उपलब्ध कराकर आम जनता को सुविधाओ का विस्तार किया जाएगा यह शिविर 28 दिसंबर को प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक एफसीआई मोड नवागांव वार्ड के पास तथा दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक हटकेशर स्कूल खेल मैदान हाटकेश्वर वार्ड में आयोजित किया गया है इसके बाद दूसरे दिवस 29 दिसंबर को 8 बजे सुबह से 12 बजे तक इनडोर स्टेडियम आमातलाब के पास उसके बाद 1 बजे से लेकर 5 बजे तक एकलव्य खेल परिसर गोकुलपुर वार्ड में मोदी की गारंटी गाड़ी के माध्यम से यह शिविर संपन्न होगा। उपरोक्त चयनित स्थल पर आम जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित की अपील नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा सहित राजेंद्र शर्मा , धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर, प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,रितेश नेताम, पार्षदगणों ने करते हुए विकसित भारत हमारा संकल्प मोदी की गारंटी की गाड़ी के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है श्री रोहरा ने कहा है भाजपा जो कहती है वह करती है जिसका प्रमाण मोदी की गारंटी वाहन का आम जनमानस तक पहुंचाना है जो विकसित भारत हमारा संकल्प की एक जनहितकारी शुरुआत है। वही निगम के पूर्व सभापति ने कहा है कि सच्चा शासक वही होता है जो योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए पारदर्शिता के रास्ते को अपनाये जिसकी शुरुआत राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा अब देखने को मिल रहा है।