Uncategorized
मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को समाज सेवियों द्वारा भेजा गया अपना घर आश्रम रायपुर
भखारा पीपरछेड़ी के पास अज्ञा व्यक्ति जिसका पैर दुर्घटना में टूट गया था जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था 3 – 4 दिन तक जिसका कोई परिवार वाले का पता नही चल पाया जिसको आज समाज सेवियों द्वारा अपना घर आश्रम रायपुर भेजा गया एक और विक्षिप्त जो जिला अस्पताल धमतरी के आस पास 4 महीने से घूम घूम कर रहता था जो मानसिक रूप से कमजोर है जिसको आज नगरी के समाजसेवी सन्नी छाजेड़ और शिवा प्रधान द्वारा दोनों विक्षिप्त अज्ञात व्यक्ति को अपना घर आश्रम रायपुर भेजा गया जिसमे जिला अस्तपाल धमतरी , शासन प्रशासन का सहयोग मिला ।