यातायात पुलिस द्वारा व्यवसायिक वाहन चालकों का किया गया नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण
यातायात जागरूकता रथ ग्राम सिवनी के साप्ताहिक बाजार पहुंचकर किया ग्रामीणों को जागरूक
शहर में पैदल पेट्रोलिंग कर किया गया यातायात व्यवस्थित
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने नया कृषि मंडी श्यामतराई के पास व्यवसायिक वाहन चालकों का स्वास्थय,नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थय विभाग के टीम द्वारा 103 व्यवसायिक वाहन चालकों का स्वास्थय ,नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 4 वाहन चालकों को नेत्र संबंधी समस्या होने पर चश्मा लगाकर वाहन चालन करने समझाईश दी गई, साथ ही शिविर में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण देकर यातायात नियमों से संबधित पाम्पलेट वितरण किया गया।इसी क्रम में ग्रामीणजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता रथ ग्राम सिवनी के साप्ताहिक बाजार में पहुंचकर ग्रामीण जन को पीए सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमावली संबंधी पाम्पलेट वितरण किया गया।यातायात स्टाप द्वारा शहर के चौक-चौराहों में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में बताकर वाहनों को स्टाप लाईन में ही रोकने, लेफ्ट टर्न फी रखने, हरी लाईट जलने पर ही आगे बढ़ने, रांग साईड वाहन नही चलाने आदि यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया साथ ही शहर में पैदल पेट्रोलिंग करते हुए बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित करते हुए दुकानदारों को दुकान में आने वाले व स्वयं के वाहनों को मार्ग से हटाकर व्यवस्थित खड़े कराने समझाईश देते हुए यातायात नियमों का पालन करने बताया जा रहा है।