नपं. अध्यक्ष हेमंत माला ने स्कूलों को किया वाटर कूलर प्रदान,बच्चों को मिलेगा स्वच्छ और ठंडा पानी
नगर पंचायत आमदी के अध्यक्ष हेमन्त माला ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में वाटर कूलर वितरित कर एक महत्वपूर्ण पहल की है। यह वितरण अध्यक्ष निधि के माध्यम से किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। वाटर कूलरों में ठंडे पानी के साथ गर्म पानी की भी सुविधा है, जिससे छात्र-छात्राएं हर मौसम में आरामदायक और सुरक्षित पेयजल का उपयोग कर सकेंगे।
वाटर कूलर स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आमदी शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल चौक आमदी शासकीय कन्या शाला भाटापारा ,शासकीय उन्नयन माध्यमिक शाला, सरस्वती शिशु मंदिर, आमदी मे प्रदान किया गया.इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष हेमन्त माला ने विद्यालयों को वाटर कूलर भेंट किए और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा विद्यालय बच्चों के भविष्य की नींव हैं और हम सबका दायित्व है कि हम उन्हें बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराएँ। पानी मानव जीवन की सबसे मूलभूत आवश्यकता है, और स्वच्छ जल का महत्व बच्चे की सेहत और उसकी शिक्षा में बहुत बड़ा योगदान देता है। जब बच्चे स्वस्थ रहेंगे, तभी वे पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। अध्यक्ष निधि का सदुपयोग कर हमने यह सुनिश्चित किया है कि क्षेत्र के सभी प्रमुख विद्यालयों में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था हो।इस अवसर पर संकुल समन्वयक दिपेन्द्र साहू, स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य के. के. साहू,
शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल चौक के प्रधान पाठिका दीप्ती तिवारी, शासकीय कन्या शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती तृप्ति मंडावी, शासकीय उन्नयन माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती बिंदु ध्रुव , और सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य जनक साहू ने इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए हेमन्त माला का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह सुविधा बच्चों के स्वास्थ्य और उनकी शिक्षा में सकारात्मक प्रभाव डालेगी।