खेत में खेल रहे थे जुआ,5 जुआरी गिरप्तार,2600 नगद जप्त
चौकी बिरेझर द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम संकरी रउहा खार खेत के पास आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ मिलने पर 5 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 2600 रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर चौकी बिरेझर थाना कुरूद में धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। डूकेश्वर साहू पिता राम विशाल साहू 43 वर्ष ग्राम परसट्ठी,कौशल तारक पिता चमार राय तारक 44 वर्ष ग्राम परसट्ठी,नीलकमल साहू पिता विष्णु राम साहू 19 वर्ष ग्राम सकरी,मनोज साहू पिता मनबोधी साहू 34 वर्ष ग्राम लखना, रूपेश कुमार साहू पिता श्रीराम साहू 27 वर्ष ग्राम सोनेसिली शामिल है. उक्त कार्यवाही में प्रआर.दारासिंह चंद्राकर,हेमु साहू, सोहन ध्रुव,आर.विमल पटेल,आर.चा.तोषण साहू,सैनिक.गोवर्धन,भीम सहित चौकी बिरेझर पुलिस स्टॉफ की भूमिका रही।