युवाओं को आगे बढ़ाने राजीव ने दिखाई राह, उनकी जयंती पर युवा नेता गौतम वाधवानी ने टिकट के लिए की दावेदारी
धमतरी। आज राजीव भवन धमतरी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, युवराज शर्मा, योगेश शर्मा आशुतोष खरे के समक्ष गौतम वाधवानी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। गौतम वाधवानी ने कहा कि जयंती पर स्व. राजीव गांधी को नमन करते हुए आज दावेदारी की हे क्योंकि राजीव जी का सपना था कि भारत युवा पीढ़ी का देश है, यहां युवाओं को आगे बढ़ाया जाना चाहिए इसलिए उन्होंने इक्कीस वर्ष आयु में मतदान करने प्रक्रिया को कम करके अठारह वर्ष आयु में मतदान करने का समय सुनिश्चित किया। आज उन्ही की देन हे की युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है, अपने आवेदन में विभिन्न जानकारी देते हुए गौतम वाधवानी ने बताया कि वर्ष 2010 से 2013 तक एनएसयूआई के कॉलेज अध्यक्ष पद में रहे। 2014 से 2018 तक एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पद में रहे। अपने जिला अध्यक्ष रहते हुए कॉलेज चुनाव में लगातार दो साल 2016-17 व 18 में जिले में एनएसयूआई के कैंडिडेट को विपरीत परिस्थितियों में जीताकर परचम लहराया। 2020 से 2021 तक युवा कांग्रेस का जिला महासचिव, 2021से अब तक एनएसयूआई प्रदेश महासचिव पद में हु। हमेशा पार्टी में कार्य करते हुए छात्रो, किसानों, युवाओं की आवाज बुलंद करते कार्य किया। धमतरी के जनहित के मुद्दो को उठाते हुए स्वास्थय सड़क मुलभूत सुविधाओ के लिए शासन प्रशासन के समक्ष आवाज उठाते रहा हु ल। संगठन के वरिष्ठों का आशीर्वाद लेते हुए युवा साथियों के साथ दावेदारी प्रस्तुत की है।