Uncategorized
समाजसेवी शिवा प्रधान ने स्कूली बच्चों को प्रदान की बैग, जूता, कॉपी
धमतरी। समाजसेवी शिवा प्रधान ने कल स्कूल शुरू होने के 1 दिन पहले अपने वार्ड के बच्चों को स्कूल बैग जूता कापी दिया गया। जिससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आई। श्री प्रधान ने निवेदन किया है कि जिन बच्चों के पास स्कूली आवश्यक सामाग्री नहीं है उन्हें भविष्य गढऩे यह सामाग्री अवश्य प्रदान करें।