दुकानदार से शराब पीने मांगा पैसा, नही देने पर की गई पिता-पुत्र से मारपीट
ढाबा में शराब पीने उपलब्ध कराया जा रहा सामान, पुलिस ने की कार्रवाई
धमतरी । अर्जुनी थानान्र्तगत आवेदक सकीला बानो ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि ग्राम संबलपुर बायपास रोड पर वह दुकान पर थी तभी आरोपी कैलाश यादव, गज्जू यादव, व एक अन्य दुकान में आकर शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे उनके द्वारा पैसा देने पर मना करने पर आरोपियो ने गली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए उनके पति व पुत्र से मारपीट कर चोट पहुंचाया। मगरलोड थानान्र्तगत आवेदक कौशिल्या साहू ने धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि उनके पति द्वारा मगरलोड डबरी तालाब के पीछे रोड में आकर मै तेरे कारण समाज से बाहर हुँ कहकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए पत्थर के टुकड़ो से मारपीट कर चोट पहुंचाया है। दुगली थानान्र्तगत आवेदक भरत कोडोपी ने धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया है कि 14 जून को दुगली फारेस्ट रेस्ट हाउस के सामने सड़क किनारे उसकी नातिन अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 05 के 7201 को खड़ी कर बाजार गई थी वापस आकर देखने पर मोटर सायकल नहीं था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया। मगरलोड पुलिस द्वारा 16 जून को काका द ढाबा में दबिश देकर ढाबा में शराब पीने का सामान मुहैय्या कराते पाये जाने पर संचालक यादराम देवांगन के खिलाफ आबकारी एक्ट 36(सी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। एसपी आंजनेय वाष्र्णेय आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 16 जून को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात पुलिस द्वारा 18 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। वहीं भखारा पुलिस द्वारा धारा 107, 116 के तहत कुल 5 लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।