Uncategorized
स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने दिलाई मतदान की शपथ
धमतरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने आज सामुदायिक भवन में आयोजित सेक्टर अधिकारियो के प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियो को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसकर पर उन्होंने अपील किया कि आप सभी अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और अन्य लोगो को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम, एसडीएम धमतरी डॉ विभोर अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त विनय पोयम के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।