श्याम प्रेमियों ने निकाली भव्य निशान विशाल ध्वज यात्रा, बाबा का सजा रथ, नीला घोड़ा , 201 लहराते निशान एवं बैंड पार्टी रहे आकर्षण का केंद्र
बाबा श्याम जी का तीन दिवसीय फागण महा उत्सव मनाया जा रहा धूमधाम से
श्री श्याम मंदिर में हारे के सहारे के नाम से प्रख्यात खाटू नरेश बाबा श्याम जी का तीन दिवसीय फागण महा उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है .शहर भर से सभी श्याम प्रेमियों ने मंगलवार को भव्य निशान ध्वज यात्रा मठ मंदिर से लेकर रायपुर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर तक गाजे बाजे के साथ निकाली.विशाल शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण बाबा के सजा रथ, नीला घोड़ा , 201 लहराते निशान एवं बैंड पार्टी थी.यात्रा में सर्व समाज के लोग शामिल हुए .श्याम भक्त नरेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि जो श्याम भक्त अपनी कोई मन्नत लेकर बाबा का निशान उठाता है और बाबा को अर्पित करने के पश्चात उसे अपने घर या प्रतिष्ठान में लगाता है तो निसंदेह बाबा उसकी मन्नत को पूरी करते हैं .श्री श्याम मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव सुरेश गोयल ने बताया कि श्याम बाबा को फागण महोत्सव बहुत ही मनभाता है इस दिन बाबा स्वयं प्रत्यक्ष रूप से आकर श्याम भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।निशान यात्रा में नानक चंद अग्रवाल, विष्णुदयाल अग्रवाल, नरेंद्र खंडेलवाल ,नवल किशोर अग्रवाल, महावीर प्रसाद गोयल,अजय गोयल ,बजरंग अग्रवाल ,अनिल गुप्ता बालकिशन अग्रवाल ,मनोज सरागवी ,राजेश प्रजापति ,बजरंग अग्रवाल ,राजेश शर्मा, जिग्नेश ठक्कर ,मनसुख अग्रवाल, घनश्याम गोयल, शरद अग्रवाल, ,हर्षद मेहता ,दयाराम अग्रवाल, रतन लाल अग्रवाल, निर्मल गुप्ता, महेंद्र खंडेलवाल, शरद गोयल, ताराचंद गोयल, ,सनी अग्रवाल ,राजा अग्रवाल, राहुल दीवान , राजू महावर गोपाल शर्मा, विजय गर्ग , नंदलाल दीवान, राहुल दीवान ,राकेश अग्रवाल.महिलाओं में कुसुम अग्रवाल ,पायल गोयल, , सुशीला गोयल ,ललिता अग्रवाल ,आशा खंडेलवाल , रिंका गिनोरिया , सुधा अग्रवाल ,स्वर्ण लता गोयल ,सरिता लांट, वर्षा खंडेलवाल, प्रीति गुप्ता, वर्षा अग्रवाल, रमा अग्रवाल आदि के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.