Uncategorized
विघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा और कल्याणकर्त्ता श्रीराम की कथा के संगम से ज्यादा पवित्र और कुछ नहीं- पं.राजेश शर्मा
डोड़की में गूंजी धर्म ध्वनि,गणेशोत्सव में रामकथा का पाठ
धमतरी डोड़की में भी गणेशोत्सव की धूम है, गांव की ॐ नवजागरण गणेशोत्सव समिति ने शानदार पंडाल, मनमोहक गणेश मूर्ति और आकर्षक सजावट के साथ गणेशोत्सव का आयोजन किया है.समिति कर द्वारा गणेशोत्सव के साथ ही रामकथा का भी आयोजन किया गया, जिसमे समाजसेवी और भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए.पँ राजेश शर्मा ने डोड़की वासियों को गणेशोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, भगवान श्री गणेश विघ्नहर्ता है और भगवान श्री राम कल्याणकर्ता, और डोड़की के युवाओं ने दोनों का एक ही पंडाल में संगम किया है, इससे पवित्र और कोई संगम नही हो सकता।इस आयोजन में धर्म प्रेमी बीजेपी महामंत्री धमतरी ज़िला कवींद्र जैन महेंद्र खंडेलवाल राजू सिन्हा विकास शर्मा चमन साहू मनीषा साहू प्रदीप सिन्हा कान्हा हिरवानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।