सहकार ही समृद्धि, प्रगति का मार्ग है – डॉ दीक्षित
किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिला सहकारी संघ द्वारा डोमा में किया गया संगोष्ठी का आयोजन
धमतरी। ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सहकारी समितियो को सहकार से समृद्धि के योजनाओं के तहत ग्रामीण किसानों व व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य के परिपालन में पैक्स डोमा के परिसर में जिला सहकारी संघ धमतरी द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन जिले के कोऑपरेटिव बैंक शाखा भखारा से संबद्ध डोमा के परिसर में 15 अक्टूबर 24 को मुख्य वक्ता डॉक्टर एएन दीक्षित पूर्व प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी, चौथ राम साहू सरपंच ग्राम जुनवानी एवं पूर्व संचालक पैक्स डोमा, श्रीमती पूर्णिमा घानेकर वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक एवं प्राधिकृत अधिकारी पैक्स डोमा, तुलाराम साहू वरिष्ठ कृषक ग्राम डोमा, शत्रुघ्न साहू ग्राम प्रमुख जुनवानी, संघ प्रबंधक आनंद प्रकाश गुप्ता, पैक्स डोमा प्रबंधक खेमू राम साहू की उपस्थिति में आयोजित की गई। मुख्य वक्ता डॉ दीक्षित ने कहा कि भारतीय समाज में सहकारिता की भावना अति प्राचीन काल से ही विकसित रही है , परंतु व्यवसायिक संगठन के एक रूप वाली आधुनिक सहकारिता का प्रारंभ हमारे देश में सन 1904 में हुआ । निरंतर प्रगति एवं विकास करते हुए आज देश में 8.54 लाख सहकारी समितियां हैं , जिनमें 30 करोड़ सदस्य हैं। इन समितियों में 20 प्रतिशत ऋण समितियां तथा शेष 80 प्रतिशत गैर ऋण समितियां हैं । देश में 13 प्रतिशत रोजगार प्रत्यक्ष रूप से इन सहकारी समितियों के माध्यम से सृजित होता है। सहकारिता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र की उपेक्षा करके भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास नहीं किया जा सकता। इसीलिए 2021 में सहकारी क्षेत्र को मजबूत एवं सक्रिय बनाने हेतु केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय द्वारा सहकार से समृद्धि अभियान के अंतर्गत सहकारी समितियों को अधिक जीवन्त, कुशल , उत्पादक एवं अधिक जनाभिमुख बनाने हेतु अनेक प्रकार की पहलें सरकार द्वारा की जा रही है । ग्राम स्तर से लेकर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सहकारिता से जुड़े सदस्यों , कर्मचारियों और अधिकारियों का निरंतर प्रशिक्षण, जागरूकता तथा संगोष्ठियों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है । पैक्स, मछुआ , डेयरी समितियों को अब बहुउद्देशीय बना दी गई है , ताकि ग्रामीण जीवन की आवश्यकता के अनुसार यह समितियां नई गतिविधियों को अपने क्रियाकलाप में जोड़ सके । जिले की सभी 74 सोसाइटी में यह सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है । छत्तीसगढ़ की 2060 समितियो में से 1738 में यह सुविधा सक्रिय है । अनाज भंडारण सुविधा बढ़ाने हेतु आर. आई. डी .एफ. के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 725 सोसाइटियों में 200 मीट्रिक टन क्षमता की गोदाम 25.5 लाख के मान से निर्मित किये जा रहे हैं । जिनमें से 587 गोदाम पूर्ण हो चुके हैं। शेष का कार्य नवंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। विशिष्ट उर्वरक सहायक इफको षडबदन सिंन्हा द्वारा नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के उपयोग व लाभ से अवगत कराया। कार्यक्रम में पैक्स समितियों के बड़ी संख्या में कृषक व सहकारी सदस्य उपस्थित रहे । अंत में मंचस्थ अतिथियों का श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संघ प्रबंधक श्री गुप्ता व आभार प्रदर्शन पैक्स डोमा के प्राधिकृत अधिकारी श्रीमती घानेकर ने किया।