रंगोली प्रतियोगिता में धीवर बच्चों ने अद्भुत छटा बिखेरी
नवरात्र पर्व के चौथे दिवस धीवर समाज द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन दो ग्रुपों में किया गया।
ग्रुप-ए में चित्रांशी सोनवानी, दानवेंद्र सोनवानी, कु. दिशा धीवर, साक्षी हिरवानी, दक्षेस हिरवानी, विशेष हिरवानी , दिव्या रिगरी,खनक रिगरी , प्रियल, प्रियांशी मत्स्यपाल, पिया धीवर,भावना, संतोषी धीवर, रुद्र, दामिनी, हिमांशी खुशबू, इशा, इशिका, ईशा निषाद, कार्तिका, यामिनी , प्रतीक, डोमेश्वरी ने मनमोहक रंगों से धरती को सजा दिया ।ग्रुप-बी में महिमा गुरूवानी, वासु निषाद, शोभा रिगरी, राशि रिगरी,निशु निषाद, तन्नू धीवर, दिनेश्वरी हिरवानी, राखी रिगरी, मधु कोसरिया ने अपने अद्भुत रंगों से माहौल को खुशनुमा बना दिया।रंगोली प्रतियोगिता की प्रभारी श्रीमती संध्या हिरवानी संरक्षक, आशा धीवर अध्यक्ष, शीला धीवर उपाध्यक्ष, दीपा धीवर, दिनेश्वरी हिरवानी, राखी धीवर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे ।