रिसाईपारा कप का 3 से होगा शुभारंभ, 21 हजार प्रथम ईनाम
धमतरी। रिसाई पारा कप-2023 डे मैच टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 3 दिसंबर से म्युनिस्पल स्कूल मैदान में किया गया है। प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार के अलावा व्यक्तिगत ईनाम भी दिये जाएंगे। रिसाई पारा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट मैच की तैयारी समिति द्वारा की जा रही है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। प्रत्येक शनिवार और रविवार को म्युनिस्पल स्कूल के मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच होंगे। इसके लिये 999 रूपए प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रवेश शुल्क की अंतिम अतिथि 2 दिसंबर है। प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा। सेमीफाइनल और फाइनल मैच 10 ओवर का खेला जाएगा। प्रथम और द्वितीय पुरस्कार के अलावा मैन ऑफ द सिरिज 2100 रूपए, मैन ऑफ द मैच स्मृति चिन्ह, फाईनल मैच में बेस्ट बालर, बेस्ट बेस्टमेन, बेस्ट फिल्डर, बेस्ट किपर को 1100 रूपए का ईनाम दिया जाएगा।