आमापारा वार्ड में गैंग व जेसीबी के माध्यम से की गई नालियों की सफाई
बेहतर निकासी व स्वच्छता व्यवस्था बनाये रखने पार्षद की पहल पर हुई सफाई
धमतरी। आमापारा वार्ड में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पार्षद विजय मोटवानी की देखरेख में वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत वार्ड में सफाई गैंग व जेसीबी लगाकर नालियों में जमे मलबे के ढेर को निकालकर निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया गया।
ज्ञात हो कि आमापारा वार्ड ढलान पर स्थित है। वार्ड के नालियो में कई अन्य वार्डो का पानी भी पहुंचता है जिससे वार्ड में ओव्हरफ्लो की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे नालियों का पानी सड़क पर बहने लगता है। इसके अतिरिक्त नालियो में कचरा फंसने व भवन निर्माण के दौरान बिल्डिंग मटेरियल जाने से नालियां जाम होने लगती है। ऐसे में बेहतर निकासी निरंतर बनाये रखने समय-समय पर वार्ड की नालियों की सफाई जरुरी है। इस संबंध में पार्षद विजय मोटवानी द्वारा निगम में लगातार सूचना दी जाती है लेकिन स्वच्छता पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता। इसलिए आज पार्षद ने स्वयं खड़े होकर नालियों की सफाई कार्य को सम्पन्न कराया।
वार्ड के विकास, स्वच्छता व योजनाओं का लाभ दिलाने जुटे रहते है पार्षद विजय मोटवानी
उल्लेखनीय है कि पार्षद विजय मोटवानी रोजाना वार्ड का भ्रमण करते है इस दौरान वार्डवासियों से मिली जानकारी के आधार पर स्वच्छता व अन्य कार्यो को बेहतर ढंग से कराने जुटे रहते है। वार्ड में सफाई को लेकर श्री मोटवानी शुरु से ही गंभीर है। इसके अतिरिक्त शासन की योजनाओं का लाभ वार्डवासियों को दिलाने व विकास हेतु जुटे रहते है। आज भी स्वच्छता कार्य के दौरान स्वयं उपस्थित रहे उन्होने सफाई के दौरान निकले मलबे को जल्द उठाने सफाई कर्मचारियों को कहा। उन्होंने वार्डवासियों से भी अपील की है कि कचरा नालियो में न डाले स्वच्छता बनाये रखने सहयोग करें।