शिवा प्रधान ने स्वास्थ मंत्री से की वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस की मांग
स्वास्थ सुविधाओं में सुधार व विस्तार की रखी मांग
आज स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के धमतरी आगमन पर शिवा प्रधान दवारा उन्हें ज्ञापन सौंपा गया.जिसमे उल्लेख है कि जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है कोरोना काल के बाद आज भी गंभीर बीमारियों के चलते मरीजों को वेन्टीलेसन की जरूरत पड़ रही है .धमतरी जिले में इलाज नहीं होने के कारण उन्हें रायपुर रिफर किया जाता है। लेकिन धमतरी जिले में वेन्टीलेटर युक्त एम्बुलेंस नहीं होने के कारण काफी लोगों की जान चली जाती है। या तो प्राइवेट वेन्टीलेटर युक्त एम्बुलेंस मंगाना पड़ता है. जिसका चार्जेस 12-15 हजार रूपये तक होता है। लेकिन मरीजों के पास उतना पैसा नहीं रहता जिससे वे वेन्टीलेटर एम्बुलेंस का पैसा दे सके।बताया गया कि जिला अस्पताल में डिलवरी पेशेन्टों की संख्या बहुत अधिक है सीजर एवं नार्मल डिलबरी होने के बाद भी नवजात शिशु जो शरीरिक रूप से कमजोर होते है उनको भी वेन्टी की जरूरत पड़ती है। जिसका इलाज धमतरी जिला अस्पताल में नहीं होने के कारण रायपुर भेजा जाता है। उस समय भी वेन्टी की जरूरत पड़ती है जो धमतरी जिला अस्पताल में वेन्टीलेटर एम्बुलेंस नहीं होने के कारण कई नवजात शिशुओं की भी जान चली जाती है। बड़े पैमाने में ब्लड बैंक और प्लाज्मा ब्लड़ डोनेशन की सुविधा होनी चाहिए.डॉ और नर्स स्टाफ की संख्या बढ़ाने,वार्ड बॉय की संख्या की कमी है जिसे दूर करने,5 पुराने एम्बुलेंसों का हटाकर नए एम्बुलेंस लाने,न्यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. की कमी दूर करने, व्हील चेयर, स्टेचर की कमी दूर करने,24 घण्टे सर्व सुविधायुक्त मेडिकल आदि मांगे भी स्वास्थ मंत्री से की गई.मांग करने वालो में उमा पटेल भारती साहू खिलेश आदि शामिल रहे.