कांग्रेस अपने गिरीबान में पहले झांके,निगम को बना रखा है भ्रष्टाचार का गढ़- श्यामा साहू
गुणवत्ताहीन एलम पर कार्यवाही क्यों नहीं किया गया -प्राची सोनी
धमतरी। रामसागरपारा वार्ड पार्षद श्यामा साहू ने जल विभाग सभापति आवेश हाशमी के टिप्पणी पर करार जवाब देते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व निगम में सप्लाई किए गए एलम पश्चात नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा निडरता से एलम की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों से जांच की मांग की, जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों ने जांच के लिए पीएचई विभाग तो भेजा लेकिन जांच रिपोर्ट आने के पूर्व ही एलम को वापस कर देना एलम की गुणवत्ता पर सवलिया निशान तो उठ रहा है, साथ ही अधिकारियों का कहना भी है एलम खराब होने की वजह से वापस किया गया,लेकिन सम्बंधित एजेंसी को एलम वापस करना उस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करना, एलम सम्मान पूर्वक ठेकेदार को धमतरी से वापस ले जाने देना जनता की सेहत से खिलवाड़ करने के साथ साथ अब यहां से अन्य जिले में छत्तीसगढ़ की जनता की सेहत साथ खिलवाड़ करने के लिए वापस दिया गया। पार्षद प्राची सोनी ने कहा कि गुणवत्ता हीन एलम को निगम द्वारा जप्त कर नष्ट किया जाना उचित होता क्योंकि वापस किए एलम दूसरी जगह निश्चित ही सप्लाई होगा,लेकिन कमीशन को ध्यान में रखते हुए सत्ता धारियों एवं अधिकारियों की मिलीभगत ने कोई कार्यवाही नहीं करते हुए एलम को वापस किया,जिसे भ्रष्टाचार की गंद आ रही। जानकारी अनुसार रही बात फिल्टर प्लांट में जल शुद्धिकरण में उपयोग होने वाले किसी भी पदार्थ की मापदंडो के आधार पर कोई जांच नहीं की जाती,और अगर जांच होती है तो पूर्व में किए गए सभी रिपोर्ट का ब्यूरा दिया जाए। आगे कहा कि कांग्रेसियों द्वारा नेता प्रतिपक्ष पर लगाए सभी आरोप बेबुनियाद है,उनके द्वारा हमेशा से निगम में हो रहे भ्रष्टाचार पर आवाज उठाई गई है,जिसे धमतरी की जनता देख रही।