Uncategorized
पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा नें किया बारगरी में शीतला भवन का उद्घाटन
डूबान क्षेत्र के ग्राम बारगरी में नवनिर्मित शीतला सामुदायिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने विधिवत पूजा अर्चना एवं फीता काटकर शीतला भवन का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि श्री होरा नें अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम की आराध्य देवी माता शीतला भवन के निर्माण से ग्रामवासियो को उनकी आराधना में काफ़ी सुविधा होगी।इस अवसर पर वसीम कुरैशी, घमेश्वरी साहू, ताना ज़ी राव रनसिंह, रामकिशन अग्रवाल, टिकेंद्र गजेंद्र, राहुल बख्तानी, सत्यवती सिन्हा सरपंच, शैलेश मंडावी, दिलीप ठाकुर, ईश्वर कुरैटी, तिलक निषाद, संतोष ध्रुव, कृष्ण सलाम, मोती कोसरे, मानी राम साहू, सियाराम मंडावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।