खरेंगा में आयोजित तीज मिलन एवं करूभात समारोह में शामिल हुए युवा नेता आनंद पवार
महिलाओ के त्याग,तपस्या और कार्यकुशलता का ऋण हम कभी नहीं चुका चुका सकते है-आनंद पवार
धमतरी राजीव युवा मितान क्लब खरेंगा के तत्वधान मे तीज मिलन खेलकूद एवं करुभात समारोह कार्यक्रम रखा गया जिसमे युवा नेता आनंद पावर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी अध्यक्षता अमीरका ध्रुव सरपंच ने की अतिथियों में विक्रांत पवार, ज्ञानेश्वर चौहान, तुषार जैस,मालती देवी, शैल चौधरी, पोषण साहू तरुण साहू, सोमनाथ साहू, गोविंद साहू उपस्थित रहे।
आनंद पवार ने कहा कि भारत में जितने भी व्रत और त्यौहार आते है लगभग सभी महिलाओं के हिस्से होते है अर्थात इसकी जिम्मेदारी महिलाओं पर होती है और उनमें से कोई भी ऐसा व्रत नही है जो वे स्वयं के स्वार्थ के लिए करती हों.पुरुष कभी भी ना तो उनकी बराबरी कर सकते है और ना ही उनकी इस त्याग,तपस्या और कार्यकुशलता का ऋण चुका सकते है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के त्योहारों को जो पुनर्जीवित किया है उसकी जितनी प्रशंसा को जाए वह कम है,उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से इन कार्यक्रमों के आयोजन को बेहद सरल और सुगम कर दिया है।इस कार्यक्रम में पतराम निषाद, सोनू राम साहू, राजेंद्र भारती, ओमप्रकाश साहू, दुर्गेश ध्रुव, डिसेंद्र साहू अध्यक्ष, शैलेन्द्र कुमार सचिव, दीपक यादव कोषाध्यक्ष, भूपेंद्र भारती उपाध्यक्ष, उमेश साहू, बुधेश्वर साहू अनिल साहू, रविकांत साहू, पुनेश्वर साहू, केजई बाई निषाद, नीलम निषाद, कमलेश साहू, डेमन साहू आदि उपस्थित रहे।