जन जागरण सेवा समिति द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान
धमतरी। जन जागरण सेवा समिति द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत साल्हेवर पारा,आजाद चौक कोष्टापारा में सफाई किया गया सफाई कर स्वच्छता रखने का संदेश दिया गया एवं झिल्ली का उपयोग ना करने तथा झोला का उपयोग करने का आह्वान किया गया जो संस्था लगातार पिछले 10 वर्षों से लगातार करते आए हैं.
आज लाल बहादूर शास्त्री की 119 वी जयंती है उन्हें भी नमन किया गया। आज के कार्यक्रम में धमतरी चेम्बर ऑफ कॉमर्स से प्रदेश मंत्री धनराज लुनिया धमतरी अध्यक्ष महेश जसूजा सलज अग्रवाल जन जागरण सेवा समिति से जनेन्द्र शर्मा, जितेंद्र बुधवानी,आकाश कटारिया एवं उपस्थित हुए बच्चो में उमेश नामदेव इस मौके पर मितेश जैन ने कहा कि स्वच्छ धमतरी, स्वस्थ धमतरी के तहत बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जिन्होंने महात्मा गांधी जी को जल सत्याग्रह के लिए बुलाया था इस चौक का नाम बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव चौक रखा गया है तथा हमारे शहर के पीजी कॉलेज का नाम भी उन्ही को समर्पित है,धमतरी के गांधी कहा जाए तो सम्मान होगा।