Uncategorized
रायपुर में 7 को होगी प्रधानमंत्री मोदी विशाल आमसभा,धमतरी विस से 5 हजार कार्यकर्त्ता होंगे शामिल
सभा के सम्बन्ध में रणनीति बनाने भाजपा की हुई बैठक
धमतरी 7 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल आमसभा होगी जिसकी तैयारी को लेकर धमतरी विधानसभा के भाजपा प्रमुख जनों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई.बैठक में निर्णय लिया गया कि धमतरी विधानसभा से 5000 मोदी समर्थक सभा मे शामिल होंगे.बैठक में विशेष रूप विधायक रंजना साहू जिलाध्यक्ष शशि पवार भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा कवीन्द्र जैन प्रितेश गांधी चेतन हिंदुजा हेमलता शर्मा प्रकाश शर्मा उमेश साहू विजय साहू कैलाश सोनकर नवीन सांखला बीथिका विश्वास चन्द्रकला पटेल मोनिका देवांगन नीलेश लुनिया अखिलेश सोनकर अमित अग्रवाल उपस्थित थे