वनांचल नगरी के फरसियां में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित
अधिकारियों ने सुनीं ग्रामीणों की विभिन्न मांग एवं समस्याएं
शिविर में मिले 321 आवेदनों में से 228 का मौके पर किया गया निराकरण
धमतरी राज्य शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिले के वनांचल नगरी के ग्राम फरसियां में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मिले 321 आवेदनों में से 228 का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा 89 आवेदनों के निराकरण के लिए समय सीमा दी गई। इनमें सर्वाधिक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 220 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 168 आवेदनों का निराकरण किया गया। इसी तरह राजस्व विभाग को मिले 38 में से 33 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल में किया गया। शिविर में विद्युत विभाग को 10, पशु चिकित्सा विभाग को 9, महिला एवं बाल विकास विभाग और जल संसाधन विभाग को 5-5, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को, वन विभाग को 4-4, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य, नगर पंचायत नगरी को 3-3 आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर में आसपास के विभिन्न गांव के ग्रामीणजन अपनी-अपनी मांग, समस्या, शिकायतों के आवेदन लेकर पहुंचे। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर ग्रामीणों की समस्या, मांग एवं शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनका निराकरण किया। इसके साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की गईं। इस अवसर पर शिविर में पशु चिकित्सा विभाग सूकर पालन संबंधी आवेदन सहित बैल जोड़ी मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। वहीं क्रेडा विभाग को सोलर लाईट की मांग संबंधी आवेदन मिले। खेल विभाग द्वारा कुश्ती में कैरियर बनाने, फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी सहित अन्य खेलों की जानकारी दी गई। कृषि विभाग द्वारा फसल चक्र परिवर्तन करने, फसलों की पैदावार और जैविक खेती के संबंध में बारिकी से बताया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, सरपंच श्रीमती मीणा देवी शांडिल्य, अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन सहित अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि शासन की मंशानुरूप कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदन प्राप्त कर उनके निराकरण की कार्यवाही की जा रही है। शिविर स्थल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता बनाए रखने के संबंध में भी जानकारी ग्रामीणों को दी गई।