विगत सात वर्षों से ब्राह्मण समाज महिला मंच व युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्र के पावन अवसर पर ब्रह्म गरबा नाइट का आयोजन किया जा रहा हैं.उसी कड़ी में इस वर्ष पांच दिवसीय ब्रह्म गरबा महा उत्सव की रूपरेखा तैयार की गई है जो 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक रोजाना रात्रि 7 से 10 बजे तक चलेगी गरबा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए प्रथम दिवस छत्तीसगढ़ी परिधान,द्वितीय दिवस दूल्हा,दुल्हन,तृतीय दिवस फैंसी ड्रेस,चतुर्थ दिवस गुजराती परिधान,पंचम दिवस घाघरा चोली परिधान निर्धारित किया गया हैं छटवे दिन सुबह 11 बजे विशाल कन्या भोज व सुहागिन पूजन का कार्यक्रम भी हैं बम्मपर ईनाम सोने की अंगूठी हैं वही रोजाना प्रथम,द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट किया जायेगा,सभी कार्यक्रम स्थानीय किले के श्री राम मंदिर प्रांगण इतवारी बाजार धमतरी में होंगे समाज द्वारा निःशुल्क गरबा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा हैं जहां बड़ी संख्या में समाजजन भाग ले रहे हैं कार्यक्रम में रोजाना अलग अलग क्षेत्रो में ख्याति प्राप्त वरिष्ठ जनों को अतिथि बनाया गया हैं महिला मंच व युवा मंच की टीम आयोजन को सफल बनाने प्रयासरत हैं आयोजको का कहना है कि प्रतिवर्ष समाजजनों खास कर महिला वर्ग को नवरात्रि का बडी बेसब्री से इंतजार रहता हैं जहां गरबा के माध्यम से अपने समाज व परिवार के बीच माता की भक्ति में झूमने का आनंद प्राप्त होता हैं वही ऐसे आयोजन से समाज मे छुपी कई प्रतिभाओं को मंच मिलता हैं, ब्राह्मण समाज ने सभी विप्रजनों,माताओ व बहनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपिल की हैं.
Related Articles
भाजपा मगरलोड मंडल की बैठक 3 को, जिला मंत्री व मंडल प्रभारी राजेंद्र गोलछा रहेंगे विशेष रुप से मौजूद
September 2, 2023
विधायक ओंकार साहू की उपस्थिति में अछोटा जोन स्तरीय बैठक सम्पन्न ,कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने का लिया गया संकल्प
April 15, 2024
Check Also
Close
-
धमतरी विधानसभा : कुछ दावेदार मान रहे अपनी टिकट फायनलOctober 19, 2023