स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम कार्यालय सहित आसपास में किया गया साफ सफाई
धमतरी/ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिकों नें नगर पालिक निगम कार्यालय सहित परिसर के आस पास में साफ सफाई एवं श्रमदान कर नगर को स्वच्छ बनाए रखने शपथ लिया गया।
नगर निगम कार्यालय परिसर में “स्वाभाव स्वच्छता” और “संस्कार स्वच्छता” के अंतर्गत एक सफाई अभियान का आयोजन किया गया, जो इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।इस अभियान में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारीगण ने गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने मिलकर सफाई कार्य में भाग लिया और यह दिखाया कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्य नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। जिसमें सभी ने अपने आसपास की सफाई का संकल्प लिया। इस शपथ ने नागरिकों के बीच एकजुटता और प्रतिबद्धता की भावना को मजबूत किया।स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य न केवल शारीरिक सफाई है, बल्कि यह मानसिकता और संस्कार की भी सफाई है। “स्वाभाव स्वच्छता” का अर्थ है अपने स्वभाव में स्वच्छता को समाहित करना, जबकि “संस्कार स्वच्छता” का मतलब है अपने मूल्यों और संस्कारों को स्वच्छ रखना। इन दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, यह अभियान समाज में स्वच्छता को एक आदर्श के रूप में स्थापित करने का प्रयास करता है।इस सफाई अभियान के दौरान, नगर निगम कार्यालय परिसर के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की गई। कचरा, प्लास्टिक, और अन्य प्रदूषण को हटाने के लिए सभी ने मिलकर काम किया। इस दौरान, स्थानीय नागरिकों ने भी अपने घरों के आसपास की सफाई में योगदान दिया,जिससे यह स्पष्ट हुआ कि स्वच्छता का काम केवल नगर निगम का नहीं, बल्कि सभी का है।सफाई के साथ-साथ अभियान में नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है
इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी मो शेर खान,चंद्रप्रकाश साहू,विश्वनाथ निर्मलकर, सुपरवाइजर धनेश सिन्हा,मुकेश साहू, आतिश मिश्रा अश्विनी राजपूत यशवंत पटेल राजेन्द्र नाग, जिनेन्द्र मार्कण्डेय, गिरवर सिन्हा,शेष नारायण पटेल,शकील अहमद, वाहन चालक फिरोज खान दीपक पद्मवार, टेकराम साहू, देवनाथ साहू, सफाई कर्मचारी राजू सोनी, नोहर साहू, बिशेषर,वीरेंद्र साहू, सुभाष साहू, राजू दुर्गे एवं अनिल नायक उपस्थित थे।