साय सरकार किसान हितैषी, निरंतर किसानों को दे रही है सुविधाएं : डीपेंद्र साहू
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति डाही पंजीयन क्रमांक 619 में प्राधिकृत अशासकीय अधिकारी श्री साकेत कुमार साहू का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि के रूप में श्री डीपेंद्र साहू धमतरी एवं विशेष अतिथि श्री भगत यादव बोंड़रा अध्यक्षता श्री साकेत कुमार साहू थे। सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री डीपेंद्र साहू जी के द्वारा साकेत साहू को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि डीपेंद्र साहू ने शासन के महत्वपूर्ण योजना समर्थन मूल्य में धान खरीदी वर्ष 2024-25 में किसानों एवं समिति कर्मचारियों के साथ सामंजस्य बनाकर धान खरीदी को सुचारू रूप से संचालन करने हेतु निर्देश दिया गया, टोकन व्यवस्था की सराहना की गई। किसानों को अधिक से अधिक मोबाइल ऐप से अपना टोकन जारी करने हेतु निवेदन किया गया। विशिष्ट अतिथि भगत यादव ने नवीन दायित्व के लिए साकेत साहू को शुभकामनाएं देते हुए किसान हित में कार्य करने की बात कही साथ ही प्रबंधन समिति के साथ समन्वय बनाकर अधिक से अधिक किसानों को सुविधाएं प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति प्रबंधक गजाधर पटेल, लेखापाल बलराम साहू, ऑपरेटर अभिलाष कश्यप, कोमल पटेल, किशन पटेल, ओमेश्वरी साहू, शंभूराम चंद्राकर, रामस्वरूप कश्यप, मंसाराम साहू, भीमसेन साहू, शिव कुमार साहू, जनक लाल साहू, कमलेश चंद्राकर, दयालाल चंद्राकर, भूपेंद्र चंद्राकर, ठाकुर राम साहू, माधवराव साहू, मूलचंद साहू, कमल नारायण ध्रुव, जीवराम साहू, महेंद्र चंद्राकर, महेंद्र साहू, मोहन साहू, टेकराम कश्यप, अभय राम साहू, चित्र सेन साहू, देवेंद्र नेताम सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।