Uncategorized
शहीद स्मारक मे माल्यार्पण कर कारगिल योद्धाओं को किया गया नमन
धमतरी। भारतीय जनता पार्टी धमतरी शहर मंडल द्वारा महिमा सागर वार्ड स्थित कारगिल उद्यान में कारगिल स्मारक पर माल्यार्पण कर 1999 में हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई। धमतरी शहर से भी कारगिल युद्ध में जो बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिए ऐसे देश के वीर सपूत प्राण सिंह सिन्हा जो उस युद्ध के साक्षी बने। उनके निवास में पहुंचकर धमतरी शहर मंडल द्वारा उनको शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विजय साहू डीपेंद्र साहू धनीराम सोनकर शिवदत्त उपाध्याय अखिलेश सोनकर अज्जू देश लहरे चंद्रकला पटेल रेशमा शेख उपस्थित रहे ।