रोहित चैंप्स और जैन इलेवन के फ्रेंडली मैच में रोहित-रोहन ने बरसाए रन, सबने कहा आर-आर-आर
फ्रेंडली क्रिकेट मैच में रोहित चैंप्स ने जैन इलेवन को दी शिकस्त
शानदार बॉलिंग बैटिंग और फील्डिंग करने वाले रोहित चैंप्स के कप्तान रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच

धमतरी। धमतरी के एकलव्य खेल मैदान पर चल रहे एमपीएल 3 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल से पहले एक फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया। ये मैच सिर्फ 5 ओवर का था लेकिन इसका रोमांच किसी आईपीएल के मैच से कम नही था। 5 ओवर के मैच में रोहित चैंप्स और जैन इलेवन आमने सामने थी, इसमे रोहित चैंप्स टीम के कप्तान रोहित शर्मा रहे। पहले बल्लेबाजी जैन इलेवन ने की और बल्लेबाज भंसाली ने शानदार 24 रन बनाए, पूरे 5 ओवर खेलते हुए जैन इलेवन ने 59 रन बनाए, जिसमे कुल 7 बाउन्ड्री पड़े और रोहित चैंप्स को जीत के लिए 60 रनों के लक्ष्य दिया, रोहित शर्मा ने शानदार बॉलिंग करते हुए 2 ओवर 14 देकर 2 विकेट झटके। दूसरी इनिंग में रोहित चैंप्स की तरफ से रोहित शर्मा और रोहन शर्मा पिच पर उतरे दोनों भाइयों की जोड़ी ने धुंआधार बल्लेबाजी के सामने जैन इलेवन के बॉलर पस्त नजऱ आये। रोहित शर्मा ने 4 चौके और एक छक्के के साथ 27 रन बनाए और नाबाद रहे, वही रोहन शर्मा ने 5 चौके लगाए और 27 बना कर आउट हो गए, दोनों भाइयों ने मिल कर 3 ओवर में 48 रन की साझेदारी वाली शानदार पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए खेलने आये बल्लेबाज सार्थक गोयल ने भी एक चौका जड़ दिया, तीनो बल्लेबाजों में मिल कर कुल 11 बाउंड्री मारी, अब दोनों ही टीमो के स्कोर 59 हो गए और मैच टाई हो गया। इसके बाद क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय नियमो के आधार पर ज्यादा बाउंड्री मारने वाली रोहित चैंप्स को विजेता घोषित किया गया। शानदार बोलिंग बैटिंग और फील्डिंग करने वाले रोहित चैंप्स के कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस रोमांचक मैच को देख रहे दर्शकों ने एक एक बॉल और एक एक रन से बने रोमांचक माहौल का भरपूर मजा लिया।