सिंधी भाषा ज्ञान परीक्षा में बड़ी संख्या में प्रतिभागी हुए शामिल
धूमधाम से मनाया जा रहा झूलेलाल साईं जी का चालीहा साहेब महोत्सव
धमतरी- सिंधी समाज के इष्ट देवता झूलेलाल साईं जी का चालीहा साहेब महोत्सव धमतरी जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. 31 जुलाई से शुरू हुआ चालीहा महोत्सव शहर के कोष्टापारा वार्ड स्थित झूलेलाल मंदिर में आयोजित हो रहा , इस महोत्सव के उपलक्ष्य में झूले लाल मंडल द्बारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.रविवार को झूलेलाल मंडल की विशेष इकाई झूलेलाल महिला मंडल द्वारा झूलेलाल सत्संग हॉल में सिंधी भाषा ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया. दोपहर 12:30 मंडल परिवार के वरिष्ठों द्बारा ज्योत प्रज्वलित कर ज्ञान परीक्षा की शुरुआत की गई, दोपहर से शुरू हुई इस परीक्षा में परिक्षार्थियों को पेपर हल करने 2 घंटे का समय दिया गया, इस परीक्षा में सिंधी समाज से जुड़े विषय देवनागरी सिन्धी भाषा के प्रचार प्रसार सहित अपनी सिंधु संस्कृति अपनी मातृभाषा को सहजने के उद्देश्य वाले प्रश्नों का पेपर समाज की परीक्षार्थियों द्वारा हल किए गए . महिला मंडल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में महिलाओं सहित पुरुषों ने इस ज्ञान परीक्षा में भाग लिया, विगत कई वर्षों से झूलेलाल महिला मंडल द्वारा यह ज्ञान परीक्षा आयोजित की जा रही है इस मर्तबा ज्ञान परीक्षा में धमतरी जिले के परीक्षार्थियों में नव युवको साथ 70 वर्ष की उम्र की महिलाएं, पुरुष भी इस ज्ञान परीक्षा में शामिल होकर इस प्रश्नोत्तरी परीक्षा में भाग लिया है. झूलेलाल महिला मंडल द्वारा बताया गया कि अपनी सिंधु संस्कृति अपनी मातृभाषा को सहजने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम लगातार कई वर्षों से किया जा रहा जिसमें प्रतिवर्ष समाज के प्रतिभागियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा. दोपहर 12:30 बजे से शुरू हुई है परीक्षा 3:00 बजे तक आयोजित की गई है. जिसमें भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को इस परीक्षा के बाद उपहार भी दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि धमतरी झूलेलाल मंडल द्वारा झूलेलाल मंदिर में 31 जुलाई से 8 सितंबर तक सिंधी समाज के इष्ट देव झूलेलाल साईं जी का चालीसा साहेब महोत्सव मनाया जा रहा, जिसमें झूलेलाल मंडल परिवार, झूलेलाल महिला मंडल, पूज्य सिंधी पंचायत सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में रोजाना शामिल हो रहे हैं।