हिन्दुओं के नरसंहार की याद में भाजपा आज निकालेगी विभाजन विभीषिका स्मृति मशाल रैली
धमतरी । 14 अगस्त भारत के इतिहास का वो काला दिन है जिस दिन पाकिस्तान मे निवास कर रहे लाखों की संख्या मे हिंदूओं का नरसंहार कर उनके शवों को बसों, ट्रकों और रेल गाडिय़ों मे ठूंस कर भारत भेजा गया और महिलाओं को जबरदस्ती बंधक बना कर उनके साथ हैवानियत का घिनौना खेल खेला गया । इस काले दिन को भारतीय जनता पार्टी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप मे देश भर मे मनाती है । इस विभीषिका के शिकार उन लाखों हिंदुस्तानियों की याद मे मशाल रैली का आयोजन धमतरी जिला मुख्यालय मे किया जायेगा । 14 अगस्त को संध्या 5 बजे नगर के हृदय स्थल घड़ी चौक से यह मौन मशाल रैली सदर बाजार होते हुए गाँधी चौक पहुंचेगी जहाँ विभाजन विभीषिका के शिकार लाखों निर्दोष हिंदू भाईयों को नमन कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी । उक्त जानकारी ठाकुर शशि पवार भाजपा जिलाध्यक्ष, डॉ बीथिका विश्वास कार्यक्रम संयोजक ने दी है।