छत्तीसगढ़ में भी पेंशनरों के 80 वर्ष प्रारंभ होने की तिथि से मिले 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन – यशवंत देवान

धमतरी। यशवंत देवान प्रांतीय अध्यक्ष पेंशनर्स एसोसिएशन छग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा कि मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग के आदेशानुसार मध्यप्रदेश के पेंशनरों को 80 वर्ष प्रारंभ होने के दिनांक से ही 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन देने का आदेश जारी हो चुका है परंतु छग शासन के पेंशनरों को यह लाभ नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री, वित मंत्री, मुख्य सचिव, वित्त सचिव को पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन देकर मप्र और छग के दोहरे मापदंड को तत्काल बंद करनें एवं छग सरकार अपने पेंशनरों को 80 वर्ष प्रारंभ होने की तिथि से 20 प्रतिशत, 85 वर्ष प्रारंभ होने की तिथि से 30 प्रतिशत, 90 वर्ष प्रारंभ होने की तिथि से 40 प्रतिशत, 95 वर्ष प्रारंभहोने की तिथि से 50 प्रतिशत एवं 100 वर्ष प्रारंभ होने की तिथि से 100 प्रतिशत अर्थात् डबल पेंशन के लिये तत्काल आदेश जारी करने की मांग की गई। साथ ही कहा गया कि अन्यथा पेंशनर्स एसोसिएशन आंदोलन के लिये मजबूर होगा, इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेगा।

