बस स्टैण्ड के प्रवेश द्वार के गड्ढे दुर्घटनाओं को कर रहा आमंत्रित
कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के निरीक्षण के बाद बस स्टैण्ड की व्यवस्था में नहीं हो पा रहा सुधार
रोजाना लगभग 300 बसों का होता है आवागमन, हजारों यात्री करते है सफर

धमतरी। रायपुर रोड स्थित नया बस स्टैण्ड में रोजाना सैकड़ो बसों का आवागमन होता है हजारो यात्री सफर करते है। लेकिन बस स्टैण्ड की बदहाल व्यवस्था में सुधार नही हो पा रहा है। वर्तमान में बस स्टैण्ड के प्रवेश द्वार में बने गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे है। बता दे कि नया बस स्टैण्ड में यात्री बसो के प्रवेश व निकासी की अलग अलग व्यवस्था करते हुए दो द्वार बनाए गए है। दोनो द्वार की सड़क पर गड्ढे उभर आए है। जिससे हादसो का खतरा बढ़ गया है। बस स्टैण्ड में बसो के अलावा आटो, ई-रिक्शा, दुपहिया, चारपहिया सहित अन्य वाहनो की भी आवाजाही पल पल बनी रहती है। प्रवेश द्वार बड़े गड्ढे से कई बार वाहनो का बैलेंस बिगड़ जाता है जिससे वाहन अनियंत्रि हो जाता है। यदि बसों के प्रवेश निकासी के दौरान कोई छोटी वाहन गड्ढे से अनियंत्रित हो जाए तो बस की चपेट में आ सकता है जिससे जान माल का गंभीर नुकसान हो सकता है। उक्त आशंका को देखते हुए निगम प्रशासन से मांग की जा रही है कि जल्द ही प्रवेश द्वार के गड्ढो को भरा जाए ताकि किसी प्रकार का अनहोनी न हो। उल्लेखनीय है कि बस स्टैण्ड से रोजाना लगभग 300 बसों का आवागमन होता है नया बस स्टैण्ड से रायपुर, भखारा, बस्तर रुट, भानुप्रतापपुर, गरियाबंद, नगरी, सिहावा, दुर्ग भिलाई, बालोद, राजनादगांव आदि रुटो के लिए बसे चलती है। जिनमें हजारों यात्री सफर करते है। बस स्टैण्ड में सुबह से लेकर रात तक भीड़ रहती है। ऐसे व्यस्त व महत्वपूर्ण स्थान पर हादसों की आशंका निगम की उदासीनता को दर्शा रहा है।
स्वच्छता का भी है बुरा हाल

नगर निगम द्वारा शहर में स्वच्छता बेहतर बनाये रखने के दावे किये जाते है लेकिन इसकी पोल नया स्टैण्ड में खुल जाती है। बस स्टैण्ड में कई ऐसे स्थान है जहां हल्की बारिश में भी जल भराव रहता है। और कई दिनो तक पानी जमा रहने से गंदगी बनी रहती है। जगदलपुर रुट की बसे जिस स्थान पर रुकती है वहां पर भी पानी ठहरता है जिससे यात्रियों को बसो में चढऩे उतरने में परेशानी होती है। वहीं बस स्टैण्ड में जगह-जगह कचरे बिखरे रहते है।

